केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए इस साल दिवाली जल्द आ सकती है। क्योंकि सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की घोषणा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कर्मचारियों को DA और DR में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने की मंजूरी दी है। घोषणा के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए DA 42 फ़ीसदी से बढ़कर 46 फ़ीसदी कर दिया गया।
DA और DR बढ़ाने का निर्णय-
केंद्र सरकार द्वारा DA और DR दोनों को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। यह सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को दिए जाने वाले वेतन और पेंशन के हिस्से हैं। इससे बढ़ती फीस, मुद्रास्फीति को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग श्रेणियां के सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड लोगों को राहत मिलेगी। DA और DR बढ़ाने का निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है, जब जीवन यापन की लागत लगातार बढ़ती जा रही है।
मासिक बजट-
इससे जो कर्मचारी अभी काम कर रहे हैं और जो रिटायर हो चुके हैं, ऐसे लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों की वित्तीय स्थिरता प्रभावित हो रही है। इस बेहतर जरूरी रहता से देश भर के सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के सामने आने वाले आर्थिक बोझ में कमी आने की संभावना है। DA और DR में बढ़ोतरी से उनके मासिक बजट में तत्काल राहत मिलने की उम्मीद है। जिससे वह जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम हो सकें।
ये भी पढ़ें- Sarai Kale Khan Flyover का दूसरा कैरिजवे यातायात के लिए है तैयार, जानें कब खुलेगा
बोनस को मंजूरी-
इससे पहले केंद्र सरकार ने सैनिक बलों और सशस्त्र बलों समेत ग्रुप सी और गैर राजपत्रित ग्रुप बी रैंक के केंद्र सरकार के अधिकारियों के लिए बोनस को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी की एक अधिसूचना के मुताबिक, बोनस भुगतान 7,000 रुपए की मासिक सीमा के अधीन होगा।
ये भी पढ़ें- Delhi Metro से कितनी अलग है Repidx, कौन-सी सुविधाएं होंगी मुफ्त, जानें यहां