राजधानी दिल्ली को काफी समय से प्रदूषण का शहर भी माना जाता है। लेकिन इस दिवाली यानि सोमवार सुबह के बाद से ही प्रदूषण के मामले में भारत के दो शहर और जुड़ चुके हैं। दुनिया में सबसे खराब 10 शहरों में दिल्ली के साथ और दो शहर शामिल हो चुके हैं। दिवाली पर पटाखे जलाने के एक दिन बाद हवा में भारी धुंध देखने को मिली। नई दिल्ली में जैसा की अक्सर होता है, AQI शीर्ष पर रहता है, दिवाली के बाद 420 तक पहुंच गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है।
दो अन्य शहर-
लेकिन शीर्ष दस शहरों में कोलकाता भी शामिल हो चुका है, जो AQI 199 के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया। जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई 163 के AQI के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया। 400-500 AQI स्वास्थ्य लोगों को प्रभावित करता है और मौजूदा बीमारी वाले लोगों के लिए यह काफी खतरनाक होता है। जबकि 150-200 का AQI हृदय रोग और कमजोर फेफड़े वाले लोगों के लिए असुविधा लाता है, वहीं 0-50 AQI अच्छा माना जाता है।
दिल्ली में धुंध की मोटी परत-
रविवार रात से नई दिल्ली में धुंध की मोटी परत देखने को मिली। आधी रात के कुछ ही देर बाद इसका खतरनाक रुप देखने को मिला, यानी की AQI 680 पर पहुंच गया। हर साल अधिकारी राजधानी दिल्ली में दिवाली के समय पटाखों पर बैन लगाती है। लेकिन इसके बावजूद भी शायद कभी इसे सख्ती से लागू नहीं किया जाता। भारत में हवा की गुणवत्ता हर साल सर्दियों से पहले ही खराब हो जाती है।
ये भी पढ़ें- DMRC: दिवाली पर रात में सिर्फ इतने बजे तक चलेगी दिल्ली मेट्रो, जानें टाइमिंग
वायु की गुणवत्ता-
जब ठंडी हवा, कृषि अपशिष्ट जलाना, उद्योग निर्माण और वाहनों का प्रदूषण वायु की गुणवत्ता को खराब कर देते हैं। नई दिल्ली के अधिकारियों ने शुक्रवार को थोड़ी देर की बारिश के बाद वाहनों के उपयोग को प्रतिबंधित करने के अपने पहले के फैसले को स्थागित कर दिया। जिससे एक सप्ताह तक जहरीली हवा के संपर्क में कुछ राहत मिली। सरकार अब दिवाली के बाद अपने इस फैसले की समीक्षा करने का योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Amarnath Cave Road: अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने का क्यों हो रहा है विरोध, जानें यहां