Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ चक्रवात तबाही मचा रहा है और आज इसके आंध्र प्रदेश से टकराने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दोपहर के बाद ये चक्रवात कभी भी आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है। इस चक्रवात का असर पहले से ही उत्तर भारत और दक्षिण के कई राज्यों में दिखा है, खासकर की पुडुचेरी और तमिलनाडु में चक्रवात ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसकी वजह से अलग-अलग जगह पर आठ लोगों की मौत हुई और संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है।
बाढ़ जैसे हालात-
इसके साथ ही चेन्नई के वेस्ट कॉलोनी और कई इलाके में लोगों की आवाजाही बाधित हो चुकी है, बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में चक्रवात के कारण हुई भीषण बारिश के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण किया है और उन्होंने प्रभावित लोगों को खाना भी बांटा।
आंगनबाड़ी और दफ्तर बंद-
इसके अलावा उड़ीसा में भी चक्रवर्ती तूफान का असर देखने को मिला है। जिले के कलेक्टर ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए हाई स्कूल, आंगनबाड़ी और दफ्तरों को 6 दिसंबर तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। चक्रवात की वजह से चेन्नई में भारी बारीश हुई जिसकी वजह से कई जगह जल भराव हुआ और वही आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं।
वर्षा में कमी आने की संभावना-
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पुडुचेरी और उत्तरी तटीय तमिलनाडु में ज्यादातर इलाकों पर हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के बाद वर्षा में कमी आने की संभावना जताई गई है। चक्रवात की वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को बाढ़ ने तबाही मचा दी।
ये भी पढ़ें- IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, यहां पाएं पूरी जानकारी
जनजीवन बाधित-
जिससे जनजीवन बाधित हुआ, इसकी वजह से बारिश की तीव्रता में कमी आने से एक राहत का समाचार है। चेन्नई के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश न होने की सूचना दी और बताया गया है कि उनके क्षेत्र में बिजली सेवाएं बहाल कर दी गई है। लेकिन शहर में रेल सेवा अभी भी निलंबित है।
ये भी पढ़ें- IMD: बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती तूफान के चलते इन राज्यों में जारी अलर्ट