Google Chrome: आज कल AI का चलन बढ़ता जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि भविष्य में इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा। गूगल अपने गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र में तीन नए जेनरेटिव एआई फीचर्स को जोड़ रहा है। जिससे वेब ब्राउजिंग को आसान और सुरक्षित बना सकें। यह फीचर्स मेक और विंडो दोनों के लिए ही उपलब्ध है। एक ब्लॉक पोस्ट में नए फीचर के बारे में सूचित करते हुए गूगल ने लिखा है कि हम प्रयोगात्मक जेनरेटिव फीचर को पेश कर रही है। जिसे ब्राउज करना और भी ज्यादा आसान और एफिशिएंट हो जाएगा। साथ ही आपके अनुभव को और पर्सनलाइज्ड रखा जाता है।
टैब ग्रुप-
पहले फीचर की बात की जाए तो यह नया फीचर ऑटोमेटेकली खुले हुए टैब के आधार पर टैब ग्रुप बनाता है। यूजर किसी भी टैब पर राइट क्लिक करके और ऑर्गेनाइजेशन सिमिलर टैब का चयन करके या सीधे टैब के बाईं और ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करके नए फीचर को आजमा सकते हैं। गूगल के मुताबिक यह नया फीचर तब विशेष रूप से मददगार साबित होगा, जब यूजर एक ही समय में बहुत से काम कर रहे हों जैसे ट्रिप प्लान करना किसी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना और शॉपिंग वगैरह।
जनरेटर एआई थीम-
दूसरे फीचर की बात की जाए तो इस फीचर का नाम जनरेटर एआई थीम है गूगल पिक्सल 8 से जेनरेटिव एआई वॉलपेपर फीचर को क्रोम ब्राउजर में ला रहा है, यह यूजर को टेक्स्ट टू इमेज डिफ्यूजन मॉडल के आधार पर अपने ब्राउजिंग अनुभव को पर्सनलाइज करने में मदद करेगा। नया टैब ऑर्गेनाइज उस उसके मोड विजुअल स्टाइल और कलर के आधार पर कस्टम थीम बनाने की पेशकश करता है। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स कस्टमाइज क्रोम साइड पैनल पर जा सकते हैं, यहां चेंज थीम पर क्लिक कर सकते हैं और फिर क्रिएट विद एआई पर क्लिक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Instagram Reels पर नहीं आ रहे हैं व्यूज़, ये ट्रिक्स रील करेंगे वायरल
हेल्प मी टू राइट-
गूगल ने पिछले साल एआई 2023 इवेंट में अपनी हेल्प मी टू राइट फीचर की घोषणा की थी। कैलिफोर्निया में मौजूद माउंटेन व्यू कंपनी यूज़र्स को वेब पर सभी वेबसाइटों पर अपने विचारों को बेहतर ढंग से व्यक्त करने की अनुमति देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को खोलना होगा। उसके बाद 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें, फिर सेटिंग पर जाएं और यहां एक्सपेरिमेंट ए पेज पर क्लिक करें, यहां आप जिस नए फीचर को ट्राई करना चाहते हैं उन्हें ऑन करें। उसके बाद क्रोम को रीस्टार्ट कर दें। ध्यान रहे कि इन फीचर्स का अभी एक्सपेरिमेंट चल रहा है और यहां भी एंटरप्राइज और एजुकेशनल अकाउंट्स के लिए डिसएबल है।
ये भी पढ़ें- क्या आपका फोन बार-बार हो रहा है हैंग, ये ट्रिक्स दूर करेंगे परेशानी