लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और जैसे ही तारीख नजदीक आ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना रुख नरम करती हुई नज़र आ रही हैं। पहले पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान किए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने कांग्रेस के लिए फिर से सीट बंटवारे की पेशकश कर दी है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
मेघालय में सीट को लेकर अभी बात अटकी-
वहीं असम और मेघालय में टीएमसी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच मेघालय में सीट को लेकर अभी बात अटकी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस यह सीट टीएमसी को देने से इनकार कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी मेघालय की तुरा सीट की मांग कर रही है। जिसके लिए वह 2019 चुनाव का हवाला दे रही हैं।
सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव-
जहां इस सीट पर 2019 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत नौ फीसदी, बीजेपी का 13 फीसदी रहा, टीएमसी का 28 फीसदी दिया और एमपी का एमएनपी का 40 फीसदी रहा था। टीएमसी का कहना है की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस को चुनाव लड़ना चाहिए था। जनवरी 2024 में ममता बनर्जी ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा था कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Farmer Protest के बीच गन्ने के दाम को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला, क्या किसान हट जाएंगे..
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा-
इसे विपक्षी इंडिया गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना गया था। लेकिन अब ममता बनर्जी ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया था। जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल में एंट्री करने ही वाली थी। उस समय यह भी चर्चा बनी हुई थी कि कांग्रेस को बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूर नहीं किया।
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान अगले दो दिन नहीं करेंगे दिल्ली कूच, आगे की रणनीति के बारे में..