WPL 2024: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 का मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान में खेला गया। यूपी वॉरियर्स ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 21 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दे, मुंबई इंडियंस को महिला प्रीमियर लीग 2024 में जीत से रोक दिया। वहीं इस मैच के दौरान एक शख्स कड़ी सिक्योरिटी को चकमा दे मैदान में घुस आया जिसके बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली मैदान में घुसे शख्स से भिड़ गईं।
Alyssa Healy tackling the pitch invader tonight at the Chinnaswamy Stadium. pic.twitter.com/h3T9PgVadV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2024
मैच के बीच शख्स घुसा मैदान में-
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में घटित हुई शख्स कड़ी सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया और तेजी पिच की तरफ दौड़ने लगा। कप्तान एलिसा हीली ने मैदान में घुसे फैन को पकड़ लिया और उसे रोकने की कोशिश करने लगी इसके तुरंत बाद ही सुरक्षा कर्मियों ने फैन को पकड़ मैदान से बाहर ले गए, इस दौरान शख्स के हाथ में RCB की जर्सी पकड़ हुई थी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: केएल राहुल ट्रीटमेंट के लिए गए विदेश, 5वें टेस्ट में वापसी करना मुश्किल, यहां जानें जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट
यूपी वॉरियर्स ने दी मुंबई को मात-
बल्लेबाज किरण नवगिरे के शानदार अर्धशतक और कप्तान एलिसा हीली के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को मात देकर महिला प्रीमियर लीग 2024 में अपना खाता खोल लिया है। अपने पहले दोनों मैच में जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम हेली मैथ्यूज के तूफानी अर्धशतक के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 161 रन ही बना पाई, वहीं यूपी वॉरियर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- Lightning Kills Footballer: मैच के दौरान खिलाड़ी पर गिरी बिजली, मैदान में हुई ये खौफनाक घटना, यहां जानें