Rahul Gandhi: हाल ही में राम को लेकर राहुल गांधी का एक बयान सामने ऐसा आया है, जिसका असर आपको आगो सियासी मामलों में देखने को मिल सकता है। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि आप दिन भर मोबाइल चलाओ, जय श्री राम बोलो और भूखे मत जाओ। राहुल गांधी के इस बयान का मतलब यह है कि युवा मोबाइल पर 6 से 7 घंटे रिल देख रहे हैं और मोदी चाहते हैं कि युवा मोबाइल देखते रहे, जय श्री राम बोलते नहीं और भूखे मर जाए।
मोदी-मोदी के नारे-
राहुल गांधी की यात्रा के दौरान ऐसे लोगों से भा सामना हुआ जो मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। उन लोगों को राहुल गांधी ने टॉफी दी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने राहुल गांधी को आलू भेट किए। इस यात्रा के दौरान राहुल गांभी ने कहा कि आज का युवा 6 से 7 घंटे रिल देखता रहता है।
मोदी जी यही चाहते हैं-
मोदी जी यही चाहते हैं कि आप पूरा दिन मोबाइल देखते रहें और मैं चाहता हूँ कि युवा 15 मिनट रिल देखे और फिर फोन को पलट कर देखे और उस फोन पर लिखा हो “मेड इन चाइना।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता हूँ कि चाइना का युवा 6 से 7 घंटे रिल देखे, हमारे देश का युवा नहीं। इसके लिए मुझे आपकी ज़रुरत होगी।
ये भी पढ़ें- जानें योगी के कैबिनेट मंत्री बनने वाले कौन हैं रालोद विधायक अनिल कुमार
भगवान महाकाल के दर्शन-
आज राहुल गांधी उज्जैन पहुंचने वाले हैं और वह भगवान महाकाल के दर्शन कर रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वह गर्भ ग्रह में जाकर जलाभिषेक भी करेंगे। लेकिन अगर वह दोपहर 3:30 बजे के बाद जाते हैं तो शिवरात्रि का पूजन होने के कारण उन्हें गर्भ ग्रह में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
कमलनाथ भी भारत जोड़ो ने यात्रा में शामिल-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भारत जोड़ो ने यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने ये दावा किया राज्य की 29 में से 12 से 13 सिम कांग्रेस जीतेगी। कमलनाथ का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, नकुलनाथ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Dwarka Expressway से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन होगा उद्घाटन..