Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन अब तस्वीर साफ हो चुकी है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एनडीए की सभी दलों को मिलने वाली सीटों की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक बीजेपी बिहार की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जेडीयू 16 सिटों पर चुनाव में उतरने वाली है और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पशुपति पारस का पत्ता साफ-
वहीं पशुपति पारस का पत्ता साफ कर दिया गया है। HAM पार्टी के जीतन राम मांझी गया की सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा काराकट सीट पर अपना भाग्य आज़माएंगे। गठबंधन में सभी पार्टियों को एडजस्ट करने के लिए कुछ सीटों की अदला-बदली भी की गई है। सीट बंटवारे में पांच सीटों की अदला-बदली की गई है और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन धर्म निभाने के लिए तीन सिटें छोड़ दी।
2024 का सीट बंटवारा-
तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने एक सीट जेडीयू को दे दी है। शिवहर में 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार रामदेवी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन 2024 के बंटवारे में यह सीट नीतिश कुमार की जेडीयू के पास चली गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि यहां से जेडीयू आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उतारेगी। वाल्मीकि नगर सीट पर जेडीयू के पास थी। यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में बैजनाथ प्रसाद विजय रहे।
ये भी पढ़ें- Ajmer Train Accident: कैसे हुआ अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा, जानें पूरा..
जीतन मांझी-
इस बार यह सीट बीजेपी को दे दी गई है और इसी तरह से काराकाट में जेडीयू के महाबली सिंह सांसद हैं। यह सीट रालोमों के उपेंद्र कुशवाहा को दे दी गई है। गया की सीट पर 2019 में जेडीयू के विजय कुमार जीते थे। 2024 के चुनाव में इस सीट पर जीतन मांझी अपना भाग्य आजमाने वाले हैं। नवादा सीट पर 2019 में नेता कुर्बान सिंह के भाई चंदन सिंह विजई रहे थे। इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की रैली में राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा राजा कि आत्मा ईवीएम..