Rohit Sharma: ICC ने आज ताजा वनडे और टी-20 रैंकिंग की लिस्ट जारी की, बीते सप्ताह कोई भी टेस्ट मैच नहीं हुआ इस कारण ICC ने इस टेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा फायदा हुआ जी हां इस बार हिटमैन को मैदान में बिना उतरे ही रैंकिंग की लिस्ट में एक स्थान ऊपर हो गए, वहीं अच्छी बात यह है कि भारत के 3 शानदार बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल है।
ICC रैंकिंग-
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम लगभग 824 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं, उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल तकरीबन 801 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है। इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर सभी के दिलों में राज करने वाले विराट कोहली है जोकि 768 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है, चौथे नंबर पर हिटमैन यानी रोहित शर्मा 746 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है, इस तरह वनडे रैंकिंग में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: नए जिम्मेदारियों के लिए तैयार है रोहित शर्मा, पहली बार कर रहे MI के लिए की ट्रेनिंग, यहां देखें
रोहित शर्मा को आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर के खराब प्रदर्शन से बहुत फायदा मिला है। खिलाड़ी टेक्टर ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गई सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते उनकी रैंकिंग में गिरावट हुई और हिटमैन को इसका फायदा मिला। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल लगभग 728 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस कड़ी मे छठे नंबर पर मौजूद है और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 723 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर बने हुए है।
यह भी पढ़ें- Virat kohli को लेकर डेल स्टेन ने दिया बड़ा बयान, T-20 World Cup के लिए IPL में बनाने पड़ेगें शानदार रन, यहां जानें