बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Vidya Balan अपनी नई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के चलते सोशल मीडिया की चर्चाओं में बनी हुई है, हाल ही में विद्या बालन और प्रतीक गांधी की इस नई फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ। बता दें कि यह एक रॉम-कॉम फिल्म है ‘दो और दो प्यार’ फिल्म का आज टीजर आउट किया, जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन और प्रतीक गांधी की एक केमिस्ट्री देखने को मिली ये लवस्टोरी अभी तक की सभी लवस्टोरी से बिल्कुल अलग है।
लीड रोल में नज़र आएंगे ये एक्टर-
दो और दो प्यार फिल्म को अवार्ड विनिंग ऐड फिल्म मेकर शीर्ष गुहा ठाकुरता डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म के लीड रोल में अभिनेत्री विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति नज़र आएंगे। ‘दो और दो प्यार’ फिल्म का टीजर देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इस फिल्म मॉडर्न रिलेशनशिप की उलझनें दिखाई देंगी। अभिनेत्री विद्या बालन। और अभिनेता प्रतीक गांधी के बीच केमिस्ट्री लोगों को खूब पंसद आ सकती हैं, बाकी फिल्म की कहानी का अनुमान आप फिल्म का टीजर देखकर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पति और बेटी के संग अयोध्या के Ram Mandir पहुंची Priyanka Chopra, फैंस ने कहीं ये बड़ी बात
फिल्म रिलीज़ डेट-
दो और दो प्यार फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर फैंस में काफी एक्साइटिड नज़र आ रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को थ्रेटर में रिलीज की जाएंगी। वहीं इस फिल्म के लीड रोल अभिनेता प्रतीक गांधी अभी अपनी लेटेस्ट फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को लेकर काऱी बिजी चलते नज़र आ रहे हैं। अपनी इस फिल्म में वह अविनाश तिवारी और दिव्येंदु के साथ काम करते नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav की गिरफ्तार से टूटा मां का दिल, रोते हुए वीडियो हुआ वायरल, यहां जानें