Business Idea: आज के इस महंगाई भरे जमाने में नौकरी से घर चलना मुश्किल हो जाता है। नौकरी के साथ-साथ बहुत से लोग साइड बिजनेस भी करते हैं। इससे आपका खर्चा भी निकल जाता है और थोड़ी बचत भी हो जाती है। वह साइड इनकम अगर आपको आपके घर बैठे मिले तो और भी ज्यादा अच्छी बात होती है। आज हम आपको ऐसे तीन कमाई के तरीके के बारे में बताइए, जिसके ज़रिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और इन कामों के लिए आपको कोई ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा। आपको इस काम के लिए कोई जगह भी ढ़ंञने की जरूरत नहीं है। यह सारे काम आप अपने घर की छत पर ही कर सकते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
टेरिस फार्मिंग-
सबसे पहला काम आप अपनी छत पर फार्मिंग कर सकते हैं। आप छत पर दैनिक तरीके से सब्जियां या फल लगाकर अच्छे दामों में बेच सकते हैं। छत जितनी बड़ी होगी, उस पर उतनी ज्यादा फसल लग सकती है। इस तरह से मुनाफा भी ज्यादा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार टेरेस फार्मिंग पर 50,000 के निवेश पर 50 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है। आप गाजर, टमाट, मिर्च और कई तरह की सब्जी अपने टेरिस पर उगा सकते हैं।
सोलर पैनल-
इसके अलावा अगर आपके घर की छत खाली है तो आप उस पर सोलर पैनल लगवा कर भी पैसे कमा सकते हैं। सोलर पैनल से आपको दो तरह का फायदा होगा, एक तो आपको खुद का बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और दूसरा आप एक्स्ट्रा बिजली को बेच कर उससे बढ़िया कमाई कर पाएंगे। अगर आपके घर में बिजली का बिल हजार रुपए के आसपास आता है।
ये भी पढ़ें- Business Idea: ये बिज़नेस बदल सकते हैं आपकी तकदीर, कम खर्च में होगी ज्यादा मुनाफा, घर बैठे..
तो आप 1 किलो वाट तक की एनर्जी प्रोड्यूस करने वाले सेटअप से बिजली बनाकर अपना बिल बचा सकते हैं। अगर किलोवाट बढ़ा देते हैं तो आप अतिरिक्त बिजली को बेचकर 5 से 6 रुपए प्रति यूनिट कमा सकते हैं। कृषि जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग हर महीने इस तरह से कम से कम 30,000 से 1 लाख रुपए तक कमा रहे हैं।
मोबाइल टावर-
अपनी खाली छत आप मोबाइल कंपनियों को किराए पर भी दे सकते हैं। आप मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए अपनी जगह दे सकते हैं। इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से अनुमति लेने की जरूरत है और मोबाइल कंपनी है या टावर संचालन कंपनी टावर की मेजबानी करने के लिए आपको मासिक शुल्क का भुगतान कर सकती है। उस व्यवस्था में पर्याप्त मासिक आयतन करने की क्षमता है, जो छोटे शहरों में भी आपको हर महीने 60,000 तक की कमाई करवा सकती है।
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने का गिरा भाव, चांदी हुई सस्ती, यहां घर बैठे जानें मार्केट प्राइज