अगर आप भी दिल्ली एनसीआर या फिर उसके आसपास के इलाके में रहते हैं, तो आप दिल्ली ट्रांसपोर्ट की बस से सफर करते होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं कि तो यह खबर आप ही के लिए है। दिल्ली मेट्रो की टिकट को लोग आज आसानी से अपने व्हाट्सएप के जरिए बुक कर रहे हैं। ठीक उसी तरह से ही अब आप डीटीसी की बस की टिकट को भी व्हाट्सएप के जरिए बुक कर पाएंगे। डीटीसी की बस का टिकट व्हाट्सएप से बुक करना बड़ा फायदेमंद हो सकता है। इससे आपको कंडक्टर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बस में बैठना, उतरना और कंडक्टर को टिकट दिखाना सब कुछ आसान हो जाएगा। दरअसल व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए आप आसानी से डीटीएस बस का टिकट बुक कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं आीए जानते हैं-
फीचर का इस्तेमाल कैसे-
व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को सिर्फ ऐप ओपन करना होगा और एक नंबर या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी। जिसमें हिंदी और इंग्लिश का ऑप्शन दिया जाएगा। व्हाट्सएप की मदद से टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को 8744073223 नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा। ध्यान रहे कि उस पर डीटीसी लोगो और उसका नाम लिखा होता है।
ये भी पढ़ें- स्वीच ऑफ होने के बाद भी मिल जाएगा चोरी हुआ फोन, ऐसे कर सकते हैं ट्रेक
टिकट बुकिंग-
Hi भेजने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा। उसके बाद भाषा को चुने और बुक टिकट, डाउनलोड टिकट या फिर लास्ट ट्रांजैक्शन के विकल्प पर जाएं। उसके बाद टिकट बुकिंग के लिए बुक टिकट पर क्लिक करें और अपनी डेस्टिनेशन के साथ ही लोकेशन सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको टिकट बुकिंग के प्रोसेस आगे बढ़ाना होगा फिर पेमेंट कर अपनी टिकट बुक करें। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब Google Search के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी फ्री में नहीं देगी ये सुवीधा