Upay for Saving Money: बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों को पैसों की समस्या से जुझना पड़ता है, खासतौर पर जब बचत नहीं हो पाए, हर किसी की समस्याओं में से एक यह प्रमुख कारण है। हम काफी मेहनत करके मुश्किल से पैसे जोड़ते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पैसा नहीं जुड़ पाता। जिसकी वजह से हम परेशान रहने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो आज हम आपको लाल मिर्च के कुछ उपाय बताएंगे, जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं। यह उपाय आपको समस्यायों से निजात दिला सकते हैं, आईए इन उपायों के बारे में जानते हैं-
पैसे की बचत-
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पैसे की बचत के लिए दिए गए, मिर्च के उपाय में से एक उपाय है अपने पर्स में लाल मिर्च रखना। अगर आप मेहनत कर रहे हैं. उसके बाद भी आपके पैसों की बचत नहीं होती, तो यह उपाय आप ही के लिए है, इसके लिए एक लाल मिर्च लें और उसे लाल कपड़े में लपेटें, अब आप इसे अपने पर्स में रख दें।
पैसे लाल मिर्च के साथ-
जब भी आपको पैसा किसी के जरिए मिलने वाला हो या आप खुद किसी से पैसे लेने जा रहे हैं, तब उस पैसे को लाल कपड़े में मिर्च के साथ बांध देना चाहिए। इसके बाद हर शुक्रवार को आपको मिर्च को बदलते रहना चाहिए और पुरानी मिर्च को जल में बहा देना चाहिए, इससे आपके पैसे की बचत की समस्या दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- नौकरी में नहीं हो रहा प्रमोशन, करना पड़ रहा है परेशानीयों का सामना, ये उपाय झट से दूर करेंगे समस्या
लाल मिर्च और कलावा-
कारोबार हो या रोज़गार अगर पैसा नहीं टिकता, तो इससे में परिवार में कलह बढ़ जाता है और पैसे की बचत ना होने पर आप करोबार में जरूरत होने पर उसमें पैसा ना लगा पाएं, ऐसी स्थिति में भी लाल मिर्च का उपाय कारगर साबित होता है। उसके लिए आपको एक लाल मिर्च लेकर उस पर कलावा इस तरह से लपेटना है कि मिर्च नज़र ना आए। अब उस मिर्च को अपनी तिजोरी में रख दें, इससे पैसे कि समस्या दूर हो जाएगी और बचत भी होने लगेगी।
ये भी पढ़ें- कब है Nirjala Ekadashi? यहां जानें तिथि, शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व