Sunita Williams: 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अभी भी अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर के पहले टेस्ट के मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वह दोनों पहुंचे थे। जहां उनका प्लान सिर्फ 8 दिन तक रहने का था। लेकिन कैप्सूल के थ्रस्टर्स में कुछ खराबी होने की वजह से वह अंतरिक्ष में ही फंस गए। जहां से वापस आना अब उनके लिए मुश्किल हो रहा है। 2 महीने से ज्यादा हो जाने की वजह से उनकी वापसी को लेकर चिंता हो रही है। इन्हीं चिंताओं के बीच पूर्व अमेरिकी सैन्य स्पेस सिस्टम कमांडर रिडोल्फी ने उनके वापस आने में होने वाली तीन संभावित गड़बड़ियों के बारे में बताया।
बोइंग स्टारलाइनर-
यह गड़बड़ियां तब होंगी जब वह उसी खराब बोइंग स्टारलाइनर से धरती पर वापसी की कोशिश करेंगे। अंतरिक्ष में सुनीता और बुच के फंसे होने के बाद से ही नासा इस बात पर विचार कर रही है, कि बोइंग स्टार लाइनर के वापसी मिशन को कैसे आगे बढ़ाया जाए या स्पेसएक्स का इस्तेमाल करके बचाव मिशन शुरू किया जाए। डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में रिडोल्फी ने कहा कि धरती के एटमॉस्फेयर में सेफ एंट्री करने के लिए स्टाइलर के सर्विस मॉड्यूल को कैप्सूल को सही एंगल पर रखना होगा। अगर एलाइनमेंट जरा भी गलत होता है तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं।
रिडोल्फी ने दी वार्निंग-
इसके साथ ही रिडोल्फी ने वार्निंग देते हुए कहा कि अगर कैप्सूल को ठीक किए बिना वापस धरती पर लाने की कोशिश की जाएगी, तो वह आते समय जल सकता है और वापस अंतरिक्ष में ऊपर की ओर जा सकता है। अगर सर्विस मॉड्यूल कैप्सूल को वापस आने के दौरान सही एंगल पर रखा नहीं जाता है, तो हीट शिल्ड खराब हो जाएगी। जिससे भयानक रूप से गर्मी पैदा होगी और कैप्सूल ओवरहीट हो सकता है, जो भयानक है। क्योंकि उसमें दो इंसान भी मौजूद होंगे।
क्या हैं वह तीन गड़बड़ियां-
अगर कैप्सूल को गलत तरीके से या गलत एलाइनमेंट में रिएंट्री करवाने की कोशिश की जाएगी, तो इससे गड़बड़ी की पहली संभावना यह है कि स्टार लाइनर खराब थ्रस्टरों और सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई के साथ अंतरिक्ष में फंस जाएगा और रीएंट्री की कोशिश के समय यह वायुमंडल से टकरा जाएगा।
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने से क्यों किया इनकार? क्या भारत में ही रहेंगी पूर्व पीएम..
वहीं अगर दूसरी गड़बड़ी की बात की जाए, तो गलत एलाइनमेंट की वजह से स्टार लाइनर पृथ्वी के वायुमंडल में एंट्री करने में फेल हो जाएगी। जिसकी वजह से वह अंतरिक्ष में ही फंसा रह जाएगा, जिससे सुनीता विलियम और बुच दोनों के लिए ही भयानक स्थिति हो जाएगी।
रिडोल्फी का कहना है की सबसे खराब स्थिति वह होगी, जब कैप्सूल वायुमंडल में बहुत ज्यादा कोण पर प्रवेश करने की कोशिश करेगा। ऐसा करने से बहुत ज्यादा घर्षण उत्पन्न होगा, जिसकी वजह से स्टार लाइनर जल जाएगा और अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्री भाप (वेपराइज़) बनकर उड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत में रहेंगी शेख हसीना? जानें क्या होगा इंडिया पर इसका असर..