Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा के बीच अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना भारत आ सकती हैं। लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि उनका दिल्ली आना भारत के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो उनके भारत आने को दो पहलुओं से देखा जा सकता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारी आर्मी में लीडरशिप का बहुत बड़ा रोल रहता है। वह भी एक देश की लीडर हैं, चाहे उन्होंने गलत फैसले लिए हो या जो भी हो, अब उनका विरोध हो रहा है। इन प्रदर्शनों से साफ जाहिर हो रहा है।
इंटरनेशनल डिबेट-
लोग शेख हसीना से परेशान थे, खासकर जनवरी में हुए चुनाव के बाद से साफ हो चुका था, कि अस्थिरता आने वाली है। शेख हसीना के दिल्ली आने के सवाल पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वह दिल्ली आती हैं तो यह एक इंटरनेशनल डिबेट बन जाएगी। कुछ लोग बोलेंगे इंडिया ने बहुत सही किया, कुछ लोग बोलेंगे गलत किया। क्योंकि यह बांग्लादेश का अंदरूनी मामला है, उनका भारत आना बहुत बड़ा इशू होगा। क्योंकि वहां की विपक्षी पार्टी हमारे देश के खिलाफ हो सकती हैं।
शेख हसीना का भारत आना एक बड़ा मुद्दा-
उनका भारत आना एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा, वैसे नैतिकता के आधार पर हम बहुत सही काम कर रहे हैं। क्योंकि किसी की जान बचाना बहुत बड़ा काम है, लेकिन उनके भारत आने से वहां की जनता और अन्य पार्टियों हमारे खिलाफ हो जाएंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत शेख हसीना के विमान को लैंड करने के बाद उन्हें किसी न्यूट्रल देश भेज देगा। लेकिन अगर वह भारत में रूकती हैं, तो यह इंटरनेशनल मुद्दा बन जाएगा।बांग्लादेश में जो भी हुआ, पहले से पता था, कि ऐसा कुछ होने वाला है। क्योंकि लंबे वक्त से छात्र सड़कों पर थे, जो जाने होने का नाम नहीं ले रहे थे।
सबसे बड़ी परेशानी-
अगर शेख हसीना भारत आती हैं, तो भारत को ध्यान रखना होगा कि शेख हसीना के भारत रहने के दौरान भारत के खिलाफ आक्रोष ना हो। क्योंकि बांग्लादेश में पहले ही भारत के खिलाफ कई सेंटीमेंट हैं, उनको बढ़ावा ना मिले। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वहां पर अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 8% है। वह हिंसक भीड़ के निशाने पर आ जाएंगे। क्योंकि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेश की कई पार्टियां है, जो कि भारत के खिलाफ हैं। छात्रों का यह प्रदर्शन अंदर से कम और बाहर से ज्यादा था।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बोला प्रधानमंत्री के महल पर धावा, शेख हसीना ने पद से दिया..
लंदन के लिए रवाना-
इस प्रदर्शन में बाहर की एजेंसी शामिल हैं, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शेख हसीना भारत तो आएंगी, लेकिन यहां ज्यादा समय तक नहीं रुकेंगी। दिल्ली में उनके विमान में फ्यूल भरने के बाद वह लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं। बांग्लादेश में कानूनी व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बीएसएफ डीजीपी कोलकाता पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा की आग: 98 लोगों की मौत, जानें क्या है इस शीलाघात की वजह