Jio Down: अगर आप रिलायंस जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आज देशभर में जियो नेटवर्क की सेवाओं में रुकावट आ रही है, जिससे लाखों यूज़र्स प्रभावित हो गए हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के करीब 10 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं कि उनके फोन पर जियो के सिग्नल पूरी तरह से गायब हो गए हैं। इस नेटवर्क आउटेज की सबसे ज्यादा समस्याएं दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से सामने आ रही हैं।
इंटरनेट का इस्तेमाल करने में मुश्किल (Jio Down)-
इन शहरों में जियो के सिग्नल्स ना होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लगभग 20 प्रतिशत यूज़र्स को अपने डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने में भी मुश्किल हो रही है, जिससे वह ऑनलाइन कामकाज, स्ट्रीमिंग और अन्य इंटरनेट आधारित सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। इस मुद्दे पर कई यूजर्स मीम्स और कमेंट्स शेयर कर रहे हैं।
कंपनी पर सवाल-
जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह समस्या बहुत लोगों को आ रही है। कुछ यूजर्स ने तो इस आउटेज की वजह से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी पर सवाल उठाए हैं। हालांकि कुछ जगहों जैसे नोएडा में जियो नेटवर्क सामान्य रूप से काम कर रहा है। नोएडा में इंटरनेट स्पीड भी 60 Mbps तक देखने को मिल रही है, जिससे पता चलता है कि समस्या कुछ क्षेत्रों में सीमित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ये सरकार दे रही घर बैठे 50 करोड़ जीतने का मौका, शुरु की ये डिजिटल लॉटरी
जियो फाइबर-
इसके अलावा जियो की ब्रॉडबैंड सेवा यानी जियो फाइबर, पर भी कुछ यूज़र्स को इंटरनेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हजारों यूजर्स सोशल मीडिया पर जियो फाइबर की समस्याओं की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें कनेक्शन की धीमी स्पीड और बार-बार कटने जैसी शिकायतें शामिल हैं। इस बीच जियो की ओर से इस आउटेज के बारे में कोई ऑफिशियल बयान या समाधान की जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- AI तकनीक से Driveless Driving के लिए Honda करेगी I IT Delhi और Bombay के साथ बड़ी रिसर्च
