Noida International Airport: अगर आप भी नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से उड़ान भरने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यब खबर आपके लिए है, क्योंकि जल्द ही नोएडा एयरपोर्ट पूरी तरह से शुरु होने वाला है और इस पर परिचालन कब से शुरु होगा, इसकी तारीख भी तय कर दी गई है। नोएडा इंटरनेट पर 17 अप्रैल से उड़ानें शुरु की जाएंगी और टिकट बुकिंग फरवरी से शुरु हो जाएंगी। इसके साथ ही इस साल नवंबर महीने की 30 तारीख को एयरपोर्ट के रनवे पर विमानों को उतारा जाएगा। इस दौरान इंडिगो और अकासा के विमान कमर्शियल फ्लाइट टेस्टिंग के लिए रनवे पर उतरेंगे।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन में आवेदन-
इसके साथ ही नगर विमानन महानिदेशाल. अक्टूबर के बीच में नोएडा इंटरनेशनस एयरपोर्ट के लिए घरेलू उड़ानों की संख्ता और मंजिल तय करेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटिड ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन में आवेदन किया है। मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालकआधिकारी की अध्याता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सांचालन के लिए केंद्रीय विभागों और अनापत्ति को लेकर बैठक हुई।
ट्रायल शुरू करने की तारीख (Noida International Airport)-
इस बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, यमुना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस और एनओसी की समय सीमा तय करने के साथ ही व्यावसायिक सेवाएं और ट्रायल शुरू करने की तारीख भी तय की गई। एयरपोर्ट पर कैट एक और दो तीन उपकरण लगाए गए हैं। इससे विमान को विज़िबिलिटी कम होने पर. रनवे पर उतरने और उड़ान भरने में मदद मिलेगी।
परीक्षण की अनुमति (Noida International Airport)-
इंस्ट्रूमेंट लर्निंग सिस्टम का कैलिब्रेशन 4 से 6 अक्टूबर के बीच में होगा। इसके अलावा केंद्रीय विभाग 15 अक्टूबर तक सर्टिफिकेट जारी कर देगा विकास करता है, तो 15 नवंबर तक उड़ान परीक्षण के लिए नागरिक उद्यान महानिदेशालय में आवेदन करेंगे और 25 नवंबर तक परीक्षण की अनुमति मिल जाएगी। 30 नवंबर को अकासा, भारतीय विमान प्राधिकरण के विमान और इंडिगो के विमान पहली बार एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेंगे। इसके साथ ही कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल ट्रायल भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- क्या आपका केक आपको कर रहा है बिमार? इस राज्य में 12 तरह के केक में मिले कैंसर पैदा करने वाले तत्व, एडवाइज़री..
एयरपोर्ट का संचालन-
एयर बस 319, 321 और 320 जैसे विमान का परीक्षण होगा, एयरपोर्ट का संचालन क्रू मेंबर्स के साथ ही इस ट्रायल पर निर्भर करेगा। अगर फ्लाइट ट्रायल ठीक रहा, तो दिसंबर में एयरप्लेन लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। डीजीसीए 60 दिनों के अंदर उड़ान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस जारी करेगा। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 6 फरवरी को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंटरनेशनल स्तर पर शुरू होने की सूचना देगी। पहले इंटरनेशनल उड़ान सेवा दुबई और सिंगापुर के लिए शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- गरबा पंडाल में एंट्री से पहले पीना होगा गौमूत्र, भाजपा नेता ने कहा..