बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी ये फिल्म आने वाली 19 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पंकज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार में नज़र आएंगे।
मैं अटल हूं-
यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर अभिनेता के फैंस भी काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।वहीं, पंकज त्रिपाठी भी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया साथ ही उलझन में भी डाल दिया अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पंकज ने एक्टिंग से संन्यास लेने की बात कहीं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, कि वे काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वह अब 47 साल के हैं। लगातार काम के चलते उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है जिसकी वजह से उन्हें आराम नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा कि वह स्ट्रगल के दिनों में 8 घंटे सोया करते थे, लेकिन अब जब उन्हें सफलता मिली हैं, तो वे सालों से 8 घंटे की नींद भी नहीं ले पा रहे।
यह भी पढ़ें- KBC 15 के खत्म होने पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, तो यूजर्स ने कहीं ये बड़ी बात
पंकज त्रिपाठी आगे कहते है कि अब उन्हें उन 8 घंटो की नींद की अहमियत का पता चल रहा है, इसलिए उन्होंने सोचा है कि जब यह फिल्म रिलीज हो जाएगी और इस फिल्म का प्रमोशन भी खत्म हो जाएगा। तब वह त्याग देंगे। उन्होंने कहा कि जो वह सोचता है वह वहीं करते हैं, अभिनेता ने कहा कि मुझे दिमाग चलने के लिए 8 घंटे की नींद की जरूरत है। उनकी इस बात को सुनने के बाद अब फैंस इस उलझन में है कि वह एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ira Khan को आया भाई जुनैद पर प्यार, फैंस ने कहीं ये बड़ी बात