UPI Credit Card: आज डिजिटल पेमेंट का दौर चल रहा है और इसमें UPI के जरिए लोग पेमेंट करना काफी पसंद भी करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड को अपनाने के लिए अपनी इस आदत को बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप UPI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वह कार्ड है, जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक के UPI ऐप के जरिए व्यापारियों या छोटे दुकानदारों को समय पर पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन पहले UPI से पेमेंट के लिए आपके पास ऐप से जुड़े अपने बचत खाते में पैसों का होना ज़रुरी होता था।
क्रेडिट पर भी पैसे ट्रांसफर-
लेकिन UPI क्रेडिट कार्ड के ज़रिए, यहां आप क्रेडिट पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI का इस्तेमाल बहुत से मोबाइल ऐप जैसे कि फोनपे, पेटीएम, एयरटेल मनी और भीमपे के जरिए किया जा सकता है। इसके अलावा बहुत से बैंक भी हैं, जो अपने खुद के UPI ऐप देते हैं। साल 2022 के जून में आरबीआई ने UPI यूजर्स के लिए अच्छे एक्सपिरियंस के लिए क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की परमिशन दी थी। जैसा कि हम में से बहुत से लोग इस बात से सहमत होंगे, कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने में परेशानी की वजह से इस POS पर स्वीप करने से लेकर ओटीपी शेयर करने तक, कार्ड यूजर्स विशेष रूप से युवा वर्ग में UPI की ओर बढ़ रहे हैं।
UPI क्रेडिट कार्ड के फायदे-
हालांकि क्रेडिट कार्ड के UPI से जुड़ने से कार्ड यूजर्स को दोनों ही दुनिया का सबसे अच्छा लाभ मिल सकता है। वह न सिर्फ स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट कर सकते हैं, बल्कि वह पेमेंट का एक और फिल्टर भी जोड़ सकते हैं। जिससे उन्हें दो तरह के लाभ मिल जाएंगे। इसके जरिए वह कुछ चीज खरीद सकते हैं या पेमेंट कर सकते हैं। भले ही उस समय उनके पास या बैंक में पैसे हो या फिर ना हो।
ये भी पढ़ें- समुंद्र में टकराव से कैसे बचती है सबमरीन? दूसरे जहाजों का कैसे चलता है पता, जानें सब
बैक स्टेटमेंट सही-
वह ऐसा क्रेडिट कार्ड के ज़रिए पेमेंट सकते हैं। क्योंकि सभी पेमेंट इकट्ठे क्रेडिट कार्ड बिल के माध्यम से दिए जा सकते हैं। इसलिए उनका बैक स्टेटमेंट सही रहेगा। मान लीजिए आप महीने में UPI के जरिए छोटे छोटे ट्रांजैक्शन करते हैं, तो महीने के आखिर में आपके बैंक स्टेटमेंट में इन सभी शॉर्ट ट्रांजैक्शन को अलग-अलग तरीके से दर्ज किया जाता है। वहीं अब आप इन UPI ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो वह क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दर्ज किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Drone के ज़रिए कैसे होती है डिलीवरी? क्या सीधे घर के दरवाजे पर आता है सामान, जानें प्रोसेस