UPSC Mentor: हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से आए एक स्टूडेंट के मैसेज का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे UPSC के एक मेंटर ने शेयर किया है। जिसमें छात्र ने पाकिस्तान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनका गाइडेंस मांगा है। इस बात पर जोर देते हुए, की शिक्षा के की कोई सीमा नहीं होती, चंडीगढ़ के यूपीएससी मेंटर शेखर दत्त ने पाकिस्तान के एक स्टूडेंट से मिले मैसेज को शेयर किया है। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म स्लीप क्लासेस चलाने वाले टीचर दत्त ने एक यूजर से मिले हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
ज्ञान की कोई सीमा नहीं(UPSC Mentor)-
जिसमें दावा किया है, कि वह पाकिस्तान का स्टूडेंट है और दत्त ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। इस मैसेज में स्टूडेंट ने खुद को पाकिस्तान में सोशियोलॉजिस्ट और सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज यानी CSS की परीक्षा का उम्मीदवार बताया। इस वायरल हो रहे मैसेज में लिखा था, कि नमस्ते आशा है, कि आप अच्छे होंगे। मैं पाकिस्तान से हूं और मैं सोशियोलॉजिस्ट भी हूं।
Knowledge knows no boundaries 🙏 pic.twitter.com/unGcgCtjIq
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) January 11, 2025
स्टूडेंट ने क्या कहा?
मुझे पता है, कि आप UPSC के लिए एक गाइड हैं और मैं आपको यह मैसेज सिर्फ फरवरी में होने वाले मेरे CSS पेपर के लिए शुभकामनाएं देने के लिए भेज रहा हूं। स्टूडेंट ने यह भी कहा, कि यह उसका दूसरा पेपर था और वह अपने भविष्य को लेकर काफी असमंजस में था। लेकिन दत्त की इंस्पायरिंग बातों ने उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लिखा, कि यह मेरी दूसरी कोशिश थी, मैंने तैयारी की लेकिन, मैं अभी भी कन्फ्यूज़ हूं और बहुत कन्फ्यूज़ हूं. मैं हर रोज अपने ट्वीट देखता हूं और मैं आपके विचारों और शब्दों को अपनाता हूं।
ये भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा IQ वाले इस व्यक्ति ने किया दावा, बताया मरने के बाद क्या होता है..
“आपसे बहुत कुछ सीखा”-
मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, धन्यवाद। इस पोस्ट ने तुरंत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक यूज़र ने एक्स पर शिक्षक और छात्र के बीच दिल की बात की तारीफ की। जिसमें कोई सीमा नहीं थी, एक यूजर ने लिखा, कि आप सच में एक अच्छे शिक्षक हो, जबकि दूसरे का कहना है, कि सभी सीमाएं हम इंसानों द्वारा बनाई गई हैं। एक अन्य ने लिखा की आप एक महान टीचर हैं, इसलिए पड़ोसी देश के लोग आपसे प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें- इस टेलिस्कोप ने दूसरे ब्रम्हण्ड के 44 तारों को खोज निकाला, वैज्ञानिक भी हैरान