नींबू हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है क्योंकि इसका उपयोग खाने से लेकर ज्योतिष शास्त्र सभी जगहों में किया जाता है। आपने अक्सर यह देखा होगा कि जब लोग लंबी यात्रा पर जाते हैं, तो सबसे पहले अपने चार पहिया वाहन के नीचे नींबू रखते हैं और फिर आगे अपने वाहन को आगे बढ़ा उस नींबू को कुचल देते हैं, साथ ही आपने यह भी कई बार देखा होगा कि जब लोग जब नई गाड़ी खरीदते हैं, तो सबसे पहले उसकी पूजा करते हैं और चलाने से पहले नींबू को उसे कुचला जाता है या फिर नींबू का उपयोग से बुरी नज़र उतारी जाती है। वहीं अगर बात करें तंत्र शास्त्र की तो तंत्र शास्त्र में भी बुरी नज़र उतारने के लिए नींबू का उपयोग होता है, लेकिन क्या आपको जानते हैं कि नींबू का उपयोग ज्योतिष शास्त्र में क्यों किया जाता है, ज्योतिष शास्त्र का कारण जानकार आप हैरान हो जाएंगे।
जब भी कोई नई गाड़ी खरीदता है तो सबसे पहले नींबू को गाड़ी के नीचे रखा जाता है ताकि आने वाली सारी विपदाओं को नींबू दूर कर दे, साथ ही नई गाड़ी चलाने के दौरान कोई घटना न हो इसके लिए भी नए वाहन से सबसे पहले नींबू को कुचला जाता है। इसके अलावा नींबू नज़र उतारने में भी काम आता है, अगर कोई व्यक्ति आपकी तरक्की से जलता है तो नींबू को गाड़ी के नीचे रखने से बुरी नज़र हट जाती है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर के ब्रह्म स्थान में ना रखें ये चीजें, वरना झेलनी पडे़गी ये गंभीर बीमारियां
ग्रहों से है संबंधित-
नींबू का संबंध शुक्र और चंद्र से होता है, कहा जाता है कि नींबू का खट्टापन शुक्र ग्रह से संबंधित होता है और वहीं नींबू का रस चंद्र ग्रह से सबंधित होता है इसलिए नींबू दोनों ग्रह का प्रतीक माना जाता है। नींबू ता यह उपाय करने से नई गाड़ी के आसपास कोई भी नकारात्मक उर्जा नहीं आती।
यह भी पढ़ें- Kitchen Vastu Tips: किचन में इन चीजों को रखते ही होगा चमत्कार, घर पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा