Maha Kumbh Mela: प्रयागराज में महाकुंभ के मेले का आरंभ हो चुका है और एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज आई हैं और इस यात्रा के दौरान उन्हें एलर्जी हो गई। लॉरेन भारत की आध्यात्मिक यात्रा पर निकली हैं। उनके मेले में शामिल होने की बात की जाए, तो वह प्रयागराज में त्रिवेणी संगम जाने से पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गईं। वह 15 जनवरी तक निरंजनी अखाड़ा शिविर में रहेंगी। क्योंकि उन्हें 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका लौटना है।
आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरी(Maha Kumbh Mela)-
आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरी के मुताबिक, लॉरेन ने मंगलवार को आध्यात्मिक स्नान में भाग लिया। उन्होंने कहा, कि वह हमारे शिविर में आराम कर रही हैं, उन्हें कुछ एलर्जी है। वह कभी इतनी भीड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं और वह बहुत सरल स्वभाव की हैं। पूजा के दौरान वह हमारे साथ रही। स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है, कि हमारी परंपरा ऐसी है, कि जिन्होंने इसे कभी नहीं देखा, वह भी इसमें शामिल होना चाहते हैं।
सनातन से संबंधित बहुत सारे प्रश्न-
उनका कहना है, कि लॉरेन के पास सनातन से संबंधित बहुत सारे प्रश्न हैं और हम उनके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस की भारत में आध्यात्मिक यात्रा के बीच उनके दिवगंत पति स्टीव जॉब्स द्वारा अपने बचपन के दोस्त टीम ब्राउन को लिखा गया, एक लेटर अमेरिका में एक नीलामी में लगभग 4.32 करोड रुपए में बिका।
ये भी पढ़ें- क्योंं डूब रहा है दुनिया के पहले आर्टिफिशियल आईलैंड पर बना ये एयरपोर्ट?
लेटर में क्या लिखा थ-
स्टीव जॉब्स ने 23 फरवरी 1974 को अपने दोस्त को यह लेटर लिखा था। इस लेटर में लिखा था, कि मैं कुंभ के मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान, जिसे अमृत स्नान भी कहा जाता है, करने के लिए भड़ी संख्या में भक्त आए। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है, कि एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
ये भी पढ़ें- Pakistan के स्टूडेंट ने भारत के UPSC मेंटर को मैसेज भेज ऐसा क्या कहा, जो हो गया वायरल