Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्वर्णिम बेटे और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। 27 वर्षीय स्टार एथलीट ने हिमानी मोर के साथ एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए नीरज ने लिखा, “परिवार के आशीर्वाद से जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल तक साथ लेकर आया।”
कौन हैं हिमानी मोर?(Neeraj Chopra Marriage)
25 वर्षीय हिमानी मोर नीरज की तरह ही हरियाणा से हैं। सोनीपत की रहने वाली हिमानी एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं और दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस की छात्रा रह चुकी हैं। वर्तमान में वह मैसाचुसेट्स के मैकॉर्मैक आइसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रही हैं। अमहर्स्ट कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई के दौरान, उन्होंने वहां की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन भी किया।

परिवार की प्रतिक्रिया(Neeraj Chopra Marriage)-
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया, “शादी दोनों परिवारों की सहमति और आशीर्वाद से संपन्न हुई है। हिमानी नीरज बहुत सपोर्टिव हैं और हम इस नई पारी के लिए दोनों को शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। यह बेहद खुशी का पल है, लेकिन यह परिवार का निजी क्षण भी है। हम मीडिया और प्रशंसकों से दंपति की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।”
ट्रेनिंग योजनाओं में बदलाव-
वर्तमान में नीरज चेक रिपब्लिक में अपने नए कोच जैन जेलेज्नी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के बाद जर्मन बायोमैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लॉस बैरोनिट्ज़ से अलग होने के बाद, नीरज की ट्रेनिंग योजनाओं में बदलाव आ सकता है। 90 मीटर का लक्ष्य हासिल करने की चाह और बैरोनिट्ज़ का कोचिंग से आगे बढ़ने का फैसला नए कोच की तलाश का मुख्य कारण था।

ये भी पढ़ें- क्यों बदले जा रहे हैं पेरिस ओलंपिक में जीते मनु भाकर के मेडल? इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने..
विश्व चैंपियनशिप-
दो बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता नीरज ने एशियाई खेलों में दो बार (2018 और 2023) स्वर्ण पदक जीता है और 2018 में अपनी एकमात्र राष्ट्रमंडल खेलों की उपस्थिति में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। पिछले कुछ वर्षों से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज अभी यह फैसला नहीं कर पाए हैं कि नए ओलंपिक चक्र की शुरुआत में सर्जिकल ट्रीटमेंट लेना चाहिए या नहीं।
ये भी पढ़ें- क्या खतरे में है रोहित शर्मा का फ्यूचर? मैच के बाद दिए इंटरव्यू के चलते..
