Paatal Lok Season 2: प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन दस्तक देने वाला है। इस बार हाथी राम चौधरी की नागालैंड यात्रा को लेकर पूरे देश में उत्सुकता का माहौल है। प्राइम वीडियो ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना से लेकर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल तक, सभी हाथी राम को नागालैंड जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
सेलेब्स की अपील-
सेलेब्स की ने यह अपील की है, समय रैना ने अपने शो में फीचर करने की पेशकश की, फरीदा जलाल ने 90s स्टाइल में थाली गिराकर डरामा किया, क्रिकेटर रिंकू सिंह ने चेतावनी दी, “वहां तो तेरा सब कुछ टूटेगा”, वहीं पैपराज़ी मानव मंगलानी ने एयरपोर्ट लुक बदलने की सलाह दी।
हाथी राम की जिद-
सभी की कोशिशों के बावजूद हाथी राम अपनी जिद पर अड़े हैं। उनका कहना है, “नागालैंड तो जाऊंगा, क्या ही होगा?”
सीजन 2 की कहानी-
इस सीजन में हाथी राम अनजान पानी में उतरेंगे, जहां उनकी नैतिकता और दृढ़ता की अभूतपूर्व परीक्षा होगी। क्राइम थ्रिलर में दिखाया जाएगा कि कैसे वह अपराध की दुनिया में अपने आंतरिक डर से लड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- कॉम्पटीशन से नफरत करने वाली श्रद्धा मिश्रा बनी सा रे गा मा पा की विजेता, जानिए कैसे बदली कहानी
पुराने और नए चेहरे-
जिन कलाकारों की वापसी हुई है, उनमें जयदीप अहलावत, ईशाक सिंह और गुल पनाग शामिल है। वहीं नए चेहरों की बात की जाएं, तो उनमें तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जह्नु बरुआ शामिल है।
रिलीज डेट-
सीरीज 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। अविनाश अरुण धवरे द्वारा निर्देशित इस सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें- क्या कुमार विश्वास की वजह से हुआ है सैफ अली खान पर हमला? सोशल मीडिया पर…