Philadelphia Plane Crash: शुक्रवार की शाम एक छोटा विमान फिलाडेल्फिया के एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में भीषण आग लग गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह विमान एक शॉपिंग मॉल के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में कम से कम दो लोग सवार थे।
Philadelphia Plane Crash मेजर इंसिडेंट-
फिलाडेल्फिया के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना को “मेजर इंसिडेंट” घोषित किया। कॉटमैन और बस्टलटन एवेन्यू के पास रूजवेल्ट मॉल के सामने यह हादसा हुआ। सुरक्षा कारणों से आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Philadelphia Plane Crash पर स्थानीय निवासी-
एक स्थानीय निवासी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, कि उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी और उनका घर हिल गया। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि पहले मुझे लगा कि हम पर हमला हो गया है।” सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान मकानों की एक पंक्ति के पास गिरा, जिसके बाद फायर फाइटर्स और एमरजेंसी रेस्पांडर्स तुरंत मौके पर पहुंच गए।
टेक्निकल डिटेल्स-
फ्लाइट डाटा के अनुसार, यह छोटा जेट विमान शाम 6:06 बजे (स्थानीय समय) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के मात्र 30 सेकंड बाद ही रडार से गायब हो गया। विमान 1,600 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से लगभग 4.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट मुख्य रूप से बिजनेस जेट्स और चार्टर फ्लाइट्स के लिए प्रयोग किया जाता है।
हाल के विमान हादसे-
यह घटना उस समय हुई है, जब कुछ दिन पहले ही वाशिंगटन डीसी के पास रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एक पैसेंजर जेट की आर्मी हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी। उस हादसे में विमान में सवार सभी 64 यात्री और हेलीकॉप्टर में मौजूद तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। यह अमेरिका का पिछले दो दशकों का सबसे भीषण विमान हादसा था।
सुरक्षा चिंताएं-
इन लगातार हो रहे हादसों ने विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेष रूप से यह चिंता जताई जा रही है कि आधुनिक टकराव-रोधी तकनीक से लैस यात्री विमान इतने व्यस्त हवाई क्षेत्र में दूसरे विमान से कैसे टकरा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से सीख लेकर विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें- NASA-ISRO के मिशन पर अंतरिक्ष में दिखेगा भारतीय योग का जलवा, IAF अधिकारी शुभांशु शुक्ला करेंगे ISS की यात्रा
फिलहाल, स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचनाओं का इंतजार करने की अपील की है। इस दुर्घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को तैनात किया गया है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी।
ये भी पढ़ें- मिलिए रुबी ढल्ला से, जो बनी कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दावेदार, हिंदी फिल्म में कर चुकी हैं काम