कोविड-19 के सक्रिय मामले 4,000 के करीब
भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है। यह पिछले दिन की तुलना में 566 अधिक है।
4 नई मौतें, कुल मृत्यु संख्या 32
जनवरी 2025 से अब तक कोविड-19 से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 4 मौतें बीते 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। इनमें तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक से मामले सामने आए हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य
केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक मामले
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में तेज़ उछाल
कर्नाटक और तमिलनाडु में भी नए केस
सरकार की अपील: सावधानी ज़रूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से दूरी बनाए रखना फिर से अनिवार्य किया गया है।
कौन हैं सबसे अधिक जोखिम में?
•बुजुर्ग
•पहले से बीमार लोग (हृदय रोग, डायबिटीज़, अस्थमा आदि)
•कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग
टीकाकरण और स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी
सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही, टीकाकरण अभियान को फिर से गति देने के प्रयास शुरू हो गए हैं, खासकर बुजुर्गों और हाई-रिस्क ग्रुप के लिए बूस्टर डोज़ पर जोर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि समय रहते सावधानी बरतने से किसी भी संभावित लहर को रोका जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जिन लोगों में हल्के लक्षण हैं, वे होम आइसोलेशन में रहकर भी इलाज कर सकते हैं, बशर्ते डॉक्टर की सलाह से उपचार लिया जाए।
यह भी पढ़ें : भारत में फिर से पैर पसार रहा कोविड, 1200% की वृद्धि