सावन महीने की शुरुआत होते हैं बाजारों में हर तरफ हर रंग की रौनक दिखाई देने लगती है खास तौर पर महिलाओं में Green Bangles पहनने का ट्रेंड जोर-शोर से देखा जाता है। बाजार में ट्रेंडी और फैशन डिजाइन वाली हरी चूड़ियां हर तरफ धूम मचा रही है।
इस सावन में हरे कांच की चूड़ियों के साथ-साथ टथ्रेड वर्क चूड़ी, स्टोन स्टाइलिंग और ऑब्रे कलर वाली चूड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। पारंपरिक रूप से कांच की चूड़ियों में जहां एक तरफ सादगी है वही नई डिजाइनों में मॉडर्न टच और फैशन देखने को मिल रहा है जिस कारण लोगों के द्वारा इन चूड़ियों को पसंद किया जा रहा है।
सावन में हरी चूड़ियां पहनना केवल एक परंपरा नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी
Green Bangles पहनना महिलाओं के लिए सिर्फ एक परंपरा का भाग नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ इसे भावनात्मक अटैचमेंट भी है सावन के महीने में महिलाएं विशेष रूप से हरियाली तीज, मंगला गौरी व्रत, शिव पूजा आदि जैसे अन्य धार्मिक पूजा करती हैं इस दौरान हरे रंग की चूड़ियां पहनना सौभाग्य और सुख समृद्धि की निशानी मानी जाती है।

इस सावन बाजारों में इन डिजाइन की चूड़ियां उपलब्ध है।
2025 में इस साल बाजारों में सावन के मौके पर चूड़ियों के जो डिजाइन देखने को मिल रहे हैं वह निम्न है।
- पतली कांच की हरी चूड़ियां जिन पर गोल्डन बॉर्डर का काम किया है।
- थ्रेड बेस्ड ग्रीन बंगल्स, जो हल्के है जो आपको एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं।
- स्टोन एम्बेडेड ब्राइडल ग्रीन बंगल्स खास तौर पर शादीशुदा महिलाओं एवं नई नवेली दुल्हनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अगर आप भी इस सावन परंपरा की स्टोर को निभाना चाहती है तो हरी चूड़ियों (Green Bangles) के इस फैशन को अपना कर अपने लुक को और भी खास बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Heart Attack से बचना है तो इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल
