शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला होना है लेकिन इस मैच में में राजस्थान रॉयल्स अपनी पुरानी जर्सी में नजर नही आएगी बल्कि इस बार वो पिंक जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम ने यह फैसला कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लिया है। राजस्थान रॉयल्स के कैंसर आउट कैंपेन के तहत कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम साथियों हेनरिच क्लासे, कृष्णप्पा गौतम और महिपाल लोमरोड के साथ बुधवार को अपनी कैंसर की जांच कराई और टीम इसके जरिए समय रहते कैंसर की जांच की अपील कर रही है।
रहाणे ने एक बयान में कहा, ” एक खिलाड़ी के रूप में मैं सोचता हूं कि यह एक छोटी से पहल है, लेकिन कैंसर मुक्त समाज की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है। मुझे उम्मीद है कि इसमें जागरुकता लाने के लिए हम जितना कर सकते हैं, करेंगे।”
आपको बता दे कि राजस्थान की नई जर्सी तीन रंगों से बनी है। इसमें पिंक के साथ ही बरगंडी और टील कलर भी है। तीनों कलर तीन सबसे खतरनाक कैंसर के प्रतिक है। पिंक कलर ब्रेस्ट कैंसर का, बरगंडी कलर ओरल कैंसर और टील कलर सर्विकल कैंसर का प्रतीक हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=u-NVAguOnZ0&t=2s
 
					 
							 
                                 
                             