केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत किया है। वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया है कि भारत 2018-19 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा। वर्ल्ड बैंक के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.3 फीसदी की दर से बढ़ेगा। इसकी तुलना में चीन का विकास दर 6.3 प्रतिशत ही रहने की उम्मीद है।
इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक़, वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.3 फीसदी की दर से बढ़ेगा।
According to the World Bank, India's Gross Domestic Product (GDP) will grow at 7.3 per cent during the ongoing financial year (2018-19) pic.twitter.com/wA78fFGAjw
— ANI (@ANI) January 9, 2019
खबरों के अनुसार, ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स: डार्कनिंग स्काइज़’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में अधिकांश विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी रहेगी। हालांकि, इस रिपोर्ट में भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए उज्जवल तस्वीर दिखाई गई है।
कांग्रेस ने पहली बार ट्रांसजेंडर को दी ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस’ की जिम्मेदारी
साथ ही, खबरों की माने तो वर्ल्ड बैंक के अनुसार, भारत की जीडीपी 2018-19 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह अगले दो वित्तीय वर्षों में 7.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। जीडीपी में यह बढ़त बढ़ी हुई खपत और निवेश का परिणाम है। नोटबंदी और जीएसटी के कारण अस्थायी मंदी के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आ रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी की आज आगरा और सोलापुर में रैली, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन