Haryana: हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब सवाल पूछ रही है कि पिछले पांच सालों में सरकार ने उनके लिए क्या किया है। हुड्डा ने याद दिलाया कि एक समय था जब हरियाणा खेल, रोजगार और कानून व्यवस्था में देश का अग्रणी राज्य हुआ करता था।
खेल, रोजगार और कानून व्यवस्था में पिछड़ा Haryana–
लेकिन आज की स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा, “जो राज्य एक समय खेल, रोजगार और कानून व्यवस्था में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने कहाँ पहुंचा दिया है? अब हम अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन हो गए हैं।”
खिलाड़ी बेटियों को न्याय की दरकार (Haryana)-
खेल के क्षेत्र में हरियाणा की गिरती साख पर चिंता जताते हुए हुड्डा ने कहा, “खेलों की बात तो छोड़िए… हमारी बेटियाँ जिनका अपमान हुआ, उन्हें न्याय भी नहीं मिला।” यह बयान हाल ही में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की ओर इशारा करता है।
Haryana की राजनीति में हलचल –
हुड्डा के इस बयान ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है। उनका कहना है कि लोग अब जवाब मांग रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि पिछले पांच सालों में उनके जीवन में क्या बदलाव आया है। क्या उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है? क्या युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं? क्या महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं?
हर जगह लोग परेशान-
हरियाणा के गांवों और शहरों में लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए हुड्डा ने कहा, “मैंने राज्य के कोने-कोने का दौरा किया है। हर जगह लोग परेशान हैं। किसान फसलों के उचित दाम न मिलने से दुखी हैं। युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। व्यापारी मंदी से जूझ रहे हैं।”
औद्योगिक विकास-
उन्होंने आगे कहा, “हमारे समय में हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर था। हमने औद्योगिक विकास पर जोर दिया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार किया। लेकिन पिछले पांच सालों में यह सब थम सा गया है।”
हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एक समय था जब हरियाणा में लोग बेखौफ घूमा करते थे। आज स्थिति यह है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम लोग डरे सहमे हैं।”
जनता सबक सिखाएगी-
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। वह अपने वोट से सरकार को बदल सकती है। और मुझे लगता है कि इस बार हरियाणा की जनता परिवर्तन चाहती है।”
ट्रैक रिकॉर्ड-
अपनी पार्टी की ओर से हुड्डा ने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो राज्य को फिर से विकास की राह पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सबके सामने है। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। हमारा लक्ष्य होगा कि हरियाणा फिर से हर क्षेत्र में नंबर वन बने।”
ये भी पढ़ें- Faridabad रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई ‘One Station One Product Scheme’, जाने कैसे कर सकते हैं स्टॉल के लिए आवेदन
हरियाणा की जनता-
अंत में, हुड्डा ने हरियाणा की जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट करें। उन्होंने कहा, “आप सभी का भविष्य आपके हाथों में है। आप जिसे चुनेंगे, वही आपका भविष्य तय करेगा। मैं बस इतना कहूंगा कि अपने राज्य के विकास और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर फैसला लें।”
हरियाणा विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं। ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह बयान राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ने वाला है। आने वाले दिनों में और भी नेताओं के बयान सामने आ सकते हैं। देखना यह होगा कि जनता किसके तर्कों से सहमत होती है और किसे सत्ता सौंपती है।
ये भी पढ़ें- Haryana के रेवाड़ी में बॉयरल फटने से हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 40 से ज्यादा लोग..
