Haryana BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में बीजेपी ने अपना बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने 10 साल से सत्ता में होने के बावजूद सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की सूची में 2 पूर्व सांसदों, एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों को जगह दी है। पार्टी ने जाट और ओबीसी कार्ड को देखते हुए अपने तीन मंत्रियों और 9 विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिससे राजनीति में हलचल मच गई है।
बीजेपी की सूची में नए और पुराने चेहरे-
बीजेपी की सूची में 8 मौजूदा मंत्रियों को दोबारा टिकट मिला है, जबकि 30% नए चेहरे हैं। इस बार पार्टी ने 8 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट करनाल से बदलकर लाडवा कर दी गई है, जो कांग्रेस के पास है। इस कदम को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों ने टिप्पणी की है कि बीजेपी ने लाडवा में अपनी रणनीतिक ताकत बढ़ाने की कोशिश की है।
युवा नेताओं को मौका-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था और बीजेपी ने इस दिशा में कदम उठाते हुए पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। अनिल विज को भी अंबाला से टिकट मिला है, जिससे पार्टी ने उनकी स्थिति को मजबूत किया है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए, बीजेपी ने अपनी सूची में जाट और ओबीसी समाज के 11-11 उम्मीदवारों को मौका दिया है। ब्राह्मण और पंजाबी समुदाय के लिए भी 9-9 टिकट तय किए गए हैं, जबकि अन्य समुदायों के लिए भी उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।
दिग्गज नेताओं का टिकट कटा-
बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं का टिकट काटा है, जिनमें पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, और गुरुग्राम से सुधीर सिंगला शामिल हैं। यह कदम पार्टी की नई दिशा और रणनीति को दर्शाता है। बीजेपी की सूची में कई ऐसे उम्मीदवार शामिल हैं जो राजनीतिक परिवारों से जुड़े हैं, जैसे कि श्रुति चौधरी और आरती राव। इस पर आलोचकों का कहना है कि बीजेपी ने कांग्रेस की तरह परिवारवाद को ही प्रोत्साहित किया है।
ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में हुए शामिल, यहां से लड़ेंगे चुनाव
दलबदलुओं को अवसर
बीजेपी ने जजपा के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया है, जिसमें देवेंद्र बबली और रामकुमार गौतम शामिल हैं। इससे साफ है कि बीजेपी दलबदलुओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की सूची आने के बाद दो नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा और शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गुरुग्राम से टिकट चाहने वाले नवीन गोयल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की यह नई सूची बीजेपी की रणनीति को स्पष्ट करती है।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने बदली हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीख, यहां जानें नई डेट