हरियाणा के कैथल के पूंडरी सदर थाना के एसएचओ और सिपाही को विधायक के ड्राइवर से हाथापाई करना महंगा पड़ गया। इस घटना के बाद दोनों का ट्रांसफर कर दिया गया। एसएचओ सहाब को भौंडसी तो सिपाही को मेवात भेज दिया गया। इन दोनों की विधायक के ड्राईवर से हाथापाई हुई थी। सुत्रों की मानें तो इस घटना के बाद इन दोनों को डीजीपी से भी कडी फटकार मिली।
दरअसल बीते 23 दिसंबर को पूंडरी थाना चौक के सामने विधायक दिनेश कौशिक के ड्राइवर राजा की बाईक की टक्कर हो गई थी। राजा ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर दी जिसपर एसएचओ रणबीर वहां पहुंच गए और राजा से बाईक हटाने को कहा। ड्राईवर ने चोट की बात कह बाईक हटाने से इंकार कर दिया। जिसपर एसएचओ रणबीर और राकेश ने उसके साथ हाथापाई कर दी। इस पूरी घटना को वहां खडे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल फोन में कैद कर लिया।
https://youtu.be/EdS-HtC_P0U