गुडगांव के एक अस्पताल में इंसानियत को शर्मिंदा कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां सेक्टर 14 के एक निजी अस्पताल में समय से पहले जन्मे बच्चे के ईलाज में लापरवाही मामला सामने आया है।
बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने बच्चे को चार महीने तक भर्ती रखा और 20 लाख रुपए का बिल बना दिया। इतना ही नहीं, पिता के मुताबिक अस्पताल ने यह तक कहा कि अगर पैसे नहीं है तो बच्चे को जहर की सूई दे दो। इसके अलावा आरोप हैं कि पैसे लेने के बाद हॉस्पिटल ने बच्चे को लावारिस बताकर सिविल अस्पताल में छोड़ दिया।
देखें वीडियो
[mom_video type=”youtube” id=”MMbmx1gH2mQ”]