दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर ने अपनी मां को उपहार में देने के लिए शिमला में पहली बार घर खरीदा है। उन्होंने अपना बचपन इस शहर में किराए के घर में गुजारा है। अनुपम ने इस खबर को शेयर करते हुए एक मिनट लंबा विडियो पोस्ट किया। इसके बाद एक और विडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी मां इस नए घर के लिए उन्हें ढेर सारी दुआएं दे रही हैं।
विडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हम भारतीय जहां पले-बढ़े होते हैं वहां अपना घर होने की इच्छा रखते हैं। इस खबर को शेयर करने में खुशी हो रही है कि हमारे पास शिमला में हमारा पहला घर है। मां को यह उपहार के रूप में दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=btQypNXo0Js