भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को प्रणब मुखर्जी ने पद्म श्री से सम्मानित किया। कप्तान विराट कोहली के लिए 2016-17 सीजन शानदार रहा। विराट कोहली ने इस बार अच्छे रन बनाकर भारत को जिताया। पद्म श्री से सम्मानित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। इस वीडियो में प्रणब मुखर्जी उनको पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कर रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने विराट कोहली सहित खेल जगत से पैरालम्पियन दीपा मलिक, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआए श्रीजेश और भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक को भी पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया। इन चारों के आलावा इस साल रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा, पैरालम्पियन मरियप्पन थंगावेलु और रेसलर साक्षी मलिक को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया, लेकिन ये चारों सम्मान प्राप्त करने के लिए उपस्थित नहीं थे।
https://www.youtube.com/watch?v=1d8tMiKzDuk