देश के इतिहास के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की शादी के उपलक्ष्य में वीरवार को जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के क्रिकेट ग्राउंड में प्रीतिभोज का आयोजन चौटाला परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें चौटाला परिवार के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला भी शामिल होकर आने वाले मेहमानों का स्वागत करेंगे।इसके लिए दिल्ली जेल प्रशासन ने बुधवार को 21 दिन की अनुमति प्रदान की है।
गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला की शादी 18 अप्रेल को गुरुग्राम में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमजीत अहलावत की बेटी मेघना के साथ होनी तय है। शादी की रस्मे मंगलवार को प्रारम्भ हो चुकी है है इसी कड़ी में मंगलवार को डबवाली विधनसभा क्षेत्र के गाँव चौटाला में डबवाली हल्के के लोगो के लिए प्रीतिभोज रखा गया था, जिसमे हजारो लोगो ने शिरकत की थी। वंही 13 अप्रेल को सिरसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश भर के लोगो को निमंत्रण भेजा गया है।
युवा सांसद की शादी को लेकर प्रदेश भर में हर्षोल्लास का माहौल है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से लाखों लोगो के पहुंचने की उम्मीद है। चौटाला परिवार में 25 वर्षो बाद कोई शादी हो रही है, इसके लिये चौटाला परिवार ने प्रदेश के सभी 6840 ग्राम पंचायतों के साथ साथ सभी शहरों में शादी कार्ड व पीले चावल के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को न्यौता भेजा है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।