बंदर भी टेनिस खेलते हैं तो आपको सुनकर हैरानी होगी। परंतु ये सच है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक बंदर टेनिस खेल रहा है। जापान का छह साल का यह बंदर टेनिस कोर्ट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह खेलता है। टेनिस कोर्ट में टेनिस खेल रहे इस बंदर के वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। छह साल के इस बंदर का नाम रिकी है।
इस वीडियो को देखने वाले इसकी तारीफ कर रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल से इस बंदर के कई वीडियो शेयर किए जा चुके हैं। इन वीडियो में बंदर को अभ्यास करते दिखाया गया है। सभी वीडियो में बंदर को टेनिस खेलते देखा जा सकता है। इस बंदर का टैलेंट वाक्य ही गजब का है लेकिन अभ्यास के दौरान बंदर को रस्सी से बांधकर रख गया है।
वीडियो को देखने वाले दर्शक बंदर की तारीफ कर रहे हैं। जो भी इस वीडियो को देख रहा है इस बंदर की तारीफ कर रहा है। वीडियो में बंदर को नीली शर्ट पहने देखा जा सकता है। बंदर के साथ खेलने वाला व्यक्ति जापानी भाषा में बोलता है। ट्रेनर की बात पर बंदर एक्शन करता है। मैच खत्म होने के बाद बंदर की जीते हुए खिलाड़ी की तरह जश्न मनाता है।