अनूप चौधरी

फरीदाबाद। अभी बल्लभगढ अनाज मंडी में गेंहू की आवक चल ही रही थी कि शनिवार को तेज बारिश में खुले में रखा अनाज भीग गया। टीन शेड फुल था इसलिए उसमें अनाज नहीं आ पा रहा था। मगर सोमवार को इसी अनाज मंडी मुख्यमंत्री की रैली होनी थी इसलिए टीन शेड में भी रखा सारा अनाज हटा दिया गया।

गर्म हवाओं और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच आज ग्यारह से एक बजे तक बल्लभगढ़ अनाज मंडी के शैड मे मुख्यमंत्री की आमसभा हुई । जिसे लेकर अधिकारियों ने पहले ही शैड खाली करवा दिया। पर मंडी मे चौतरफा गेहूं की ढेरियां लगी हैं, पांव रखने की जगह भी नहीं है। मुख्यमंत्री के आने से किसानों और व्यापारियों को भारी असुविधा हुई।

