कहते हैं अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कभी राह में रोडा नहीं बनती और आप दुनिया के सामने कुछ अलग उदाहरण पेश करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है 80 साल के लिम्का बुक और इंडिया बुक रिकार्डधारी बलवंत सिंह मथारू ने।
जिन्होंने अपने लंबे शोध के बाद कृषि के क्षेत्र में नया प्रयोग करते हुए सिचाईं के लिए खास किस्म के फव्वारे तैयार किए हैं। इस बुजुर्ग का दावा है कि इन फुव्वारों से सिचांई करने पर 75 % तक पानी की बचत होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=fgB1xwu7i6U