फरीदाबाद गुडगांव रोड पर आज दोपहर तेल का एक टैंकर डिसबेलैंस होकर पलट गया। हादसा सैनिक कॉलोनी के पास हुआ। सडक पर तेल का टैंकर पलटते ही तेल चुराने वालों की भीड जुट गई। वीडियो में दिख रहा है कि किस कदर टैंकर में से पेट्रोल सडक पर बह रहा है। जेसीबी टैंकर को उठाने की जद्दोजहद में जुटी है दूसरी तरफ लोग हैं कि लोग बाल्टी, बोतल और डिब्बे में पेट्रोल भर कर ले जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=V28uoNokCxY
लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जेसीबी के नीचे आने को भी तैयार हैं। मानों लोगों की तो जैसे लॉटरी ही लग गई। पुलिस बार बार है कि लोगों से पीछे रहने का अनुरोध कर रही है पर लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। वहीं कुछ महिलाएं तो बाल्टी ले जमीन में ही बैठ गई और हाथों से पट्रोल भरने में लगी है।
तेल की माया लुटने का ये नजारा हरियाणा के फरीदाबाद का है। यहां गुडगांव फरीदाबाद रोड पर अचानक अनबेलेंस होकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का ये तेल का टैंकर पलट जाता है। बस फिर क्या था उसके बाद तो लोगों की लॉटरी ही लग गई।