ट्रेन के नीचे आ जाने के बावजूद सेना के एक जवान की जान बच गई। जवान के ऊपर से देखते ही देखते ट्रेन के दो डिब्बे गुजर गए लेकिन फिर भी जवान का बाल भी बांका न हो सका। मामला मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन का है।
यहां मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल न मिलने के कारण कुछ समय के लिए इटारसी स्टेशन पर रुक गई। जिसके बाद, ट्रेन में सवार सेना का जवान पानी भरने के लिए नीचे उतरा।
अचानक ट्रेन फिर से चल पड़ी, जिसे पकड़ने की कोशिश के दौरान जवान पटरी पर गिर पड़ा। जवान के ट्रेन के नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया। टीसी और रेलवे कर्मचारियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। इस दौरान जवान के ऊपर से दो डिब्बे गुजर गए।
ट्रेन के पहिए थमते ही यात्रियों की मदद से जवान को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। जवान काफी घबराया हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने उसे पानी पिलाकर सामान्य कराया, जिसके बाद वह उसी ट्रेन में सवार होकर आगे के लिए रवाना हो गया। देखें वीडियो….
https://www.youtube.com/watch?v=JdjkWXRr8DI