उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। गुस्साएं लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटों के भीतर हमलावर नही पकड़े गए तो शहर में बंद का ऐलान किया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=cxrGkxajW7Q
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर का रहने वाले व्यापारी सुनील जायसवाल अपनी दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर घर लौट रहा था। जैसा ही व्यापारी घर पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइकसवार बदमाशों ने व्यापारी को उसी के घर के सामने हमला कर दिया। व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल तान दी। शोर शराबा सुनकर घर के अंदर से बाहर आए व्यापारी की पत्नि व बच्चे ने बदमाशों का विरोध किया। लेकिन बदमाशों ने मौका देखकर तीनों लोगों पर पिस्तौल चलाकर पैसों का बैग लेकर फरार हो गए। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौके पर ही मौत हो गई।
सूबे में नई सरकार आने के बाद भी जुर्म तेजी से बढ़ रहा है। यूपी की पुलिस से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 मार्च से 30 अप्रैल 2017 तक के बीच यानी डेढ़ महीने के अंदर योगी राज जुर्म कम होने की बजाए करीब 29 फीसदी बढ़ा है। रेप में 37, डकैती में 74 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया है। हत्या में करीब 7 फीसदी की कमी आई है।