मऊ से बीजेपी के विधायक श्रीराम सोनकर और उनके गुर्गों ने मंगलवार को हजरतगंज में होमगार्ड अमित सरीन को थप्पड़ जड़ दिया। ये आरोप टीएसआई प्रेमशंकर शाही और होमगार्ड ने लगाए हैं। आईजी रेंज जयनारायण सिंह ने इस मामले में विधायक के गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए है।
https://www.youtube.com/watch?v=BRMgjF9lkAk
मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण बापू भवन से विधायक निवास की ओर का रास्ता वन-वे कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ यहां गाड़ियों की चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान विधायक निवास की ओर से वन-वे में उल्टी दिशा से बीजेपी का झंडा और हूटर लगाए एक सफारी आ गई। प्रेमशंकर शाही ने उन्हें सफारी को रुकने का इशारा किया और घूमकर सही दिशा से आने के लिए कहा। इतने में सफारी से एक युवक आया। उसने मऊ के बीजेपी विधायक की गाड़ी में होने का हवाला देने लगा। जब होमगार्ड अमित सरीन उसकी बातें रेकॉर्ड करने लगा तो विधायक के समर्थक भड़क गए। और होमगार्ड का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ दिया।
आरोप है कि विधायक ने होमगार्ड से रिकॉर्डिंग डिलीट करने को कहा। उसके मना करने पर विधायक ने होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया। बीच बचाव करने पर टीएसआई प्रेमशंकर शाही से भी अभद्रता की गई। इसी बीच भीड़ पुलिसकर्मियों के समर्थन में बोलने लगी तो विधायक और उनके समर्थक रॉन्ग साइड से ही जबरन गाड़ी लेकर निकल गए।