गुरुग्राम के सिविल लाइन एरिया में रिटायर्ड जज के घर के पास बिजली वायर रिपेयर का काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जज ने फायरिंग कर दी। गुरुग्राम के सिविल लाइन एरिया में गुरुग्राम के डिविजन कमिश्नर, जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और तमाम आला अधिकारियों की कोठियां है।
https://www.youtube.com/watch?v=zDzaPXdMZuU
दरअसल गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके में रह रहे रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज शराब के नशे में धूत होकर अपने घर पहुंचे। घर के बाहर बिजली कर्मी वायर रिपेयर का काम कर रहे थे जिसके चलते रिटायर्ड एडिशनल सेशन जज एके राघव के घर में भी बिजली नहीं आ रही थी। इसी से गुस्सा होकर रि। जज ने बिजली कर्मियों के पर एक बाद एक पांच गोलियां चला दी। जिसमें तीन गोलियां बिजली कर्मियों के ट्रैक्टर ट्राली में लगी और दो हवाई फायरिंग हुई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड जज को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी। बिजली विभाग के कर्मियों ने जज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आते ही गाली गलोच शुरु कर दी और गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां दाग दी।