आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमों का आमना-सामना होगा। इस मुकाबले से पहले भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में बहुत माहिर है। भारत को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ चौकन्ना रहने की जरूरत है।
https://www.youtube.com/watch?v=gI481ZhFe5M
चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से 4 कारण है। जिनके चलते बांग्लादेश भारत पर भारी पड़ सकता है ।
पहला कारण है कि कई मौकों पर कमजोर टीमों ने जीत हासिल कर सबको हैरान किया है । जैसे पाकिस्तान ने पहले साउथ अफ्रीका और फिर इंग्लैंड को हराया। श्रीलंका ने भारत जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी। और बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को मात देकर खेल के जानकारों को हैरत में डाल दिया।
दूसरा कारण है भारतीय ओपनर्स की धीमी शुरुआत।
इस चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी भले ही अच्छे टच में लग रही हो, लेकिन टीम इंडिया की यह ओपनिंग जोड़ी शुरुआती पावरप्ले का पूरा फायदा नहीं उठा पा रही है।
तीसरा कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कैच छूटना है
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आपने केदार जाधव को दो आसान कैच छोड़ते हुए देखा ही होगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ कुसल मेंडिस की कैच छोड़ी थी। ऐसे में टीम इंडिया को बहुत संभल कर खेलना होगा।
चौथा और आखिरी कारण है ओपनर बल्लेबाज तमीम
बंग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 128 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन की पारी खेलकर टूर्नामेंट में 223 रन बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया है और अगर वो इस मैच में भी अच्छा चलते है तो टीम इंडिया के लिए राह का पत्थर साबित हो सकते है।