राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी इन दिनों जोर-शोर से बहू की तलाश में लगे हैं। बहू कैसी हो इस बात पर न सिर्फ लालू के घर में बल्कि मीडिया में और सोशल मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है।
लालू, सास-बहू के बीच रोज-रोज की खिचखिच नहीं चाहते, इसलिए लालू ने उन लड़कियों के लिए नई शर्त रख दी है जो यादव परिवार की बहू बनना चाहती हैं। लालू ने बहू के लिए अपनी पसंद बताई है कि ऐसी बहू चाहिए जो सास से न लड़े
लालू कहते हैं कि राबड़ी ने जो पढ़ी-लिखी और संस्कारी बहू की शर्त रखी है वो एकदम ठीक है। लालू यादव ने कहा कि वे और राबड़ी दोनों बुजुर्ग हो गए हैं। उन्हें ऐसी बहू चाहिए जो संस्कार वाली हो और घर को अच्छे से चलाएं।