चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की करारी हार के बाद हर भारतीय का दिल दुखी था। लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। लोगों को दुख इस बात का भी था कि हम पाकिस्तान से फाइनल में हारे हैं। अब सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा भारत की हार के बाद रो रहा है। और उसकी मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=wiKsJzl6X6w
दरअसल, इस बच्चे का नाम आदि है। जो हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद जबरदस्त रो रहा है। वह इस बात से दुखी है कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट क्यों करवाया। आदि वीडियो में बोल रहा है कि भारत के अब 8 विकेट गिर गए हैं। अब इंडिया कैसे जीतेगा। वहीं आदि की मम्मी उसे चुप करवाने की कोशिश कर रही है।
जब आदि रो रहा था, तो उस समय उसका छोटा भाई भी वहां पर खड़ा था। तब उसके भाई ने कहा कि तू, चुप हो जा। अभी हार्दिक जाकर विराट कोहली को बताएगा, फिर कोहली जडेजा को थप्पड़ मारेगा। लेकिन फिर भी आदि अपने आप को रोने से नहीं रोक पा रहा है।