एयर इंडिया ने अपनी ‘सावन स्पेशल’ सेल के तहत यात्रियों के लिए ऑफर दिया है। इसके तहत एयर इंडिया के टिकट 706 रुपए से शुरू हो रहे हैं, हालांकि ये ऑफर केवल घरेलू गंतव्यों के लिए है। मगर ध्यान दें कि यदि आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 17 जून से 21 जून के बीच टिकट बुक करानी होगी। ये ऑफर्स 1 जुलाई से 20 सितंबर तक यात्रा करने वालों के लिए हैं।
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनियां यात्रियों को आकर्षित करने के लिए नित नए ऑफर पेश करती रहती हैं लेकिन पाठकों से गुजारिश है कि वह इन ऑफर्स को लेकर अपने स्तर पूरी तरह छानबीन करें और तमाम टैक्स आदि के लागू हो जाने के बाद ही संबंधित आखिरी फैसला लें। वैसे यदि एयर इंडिया के इस ऑफर की बात करें तो इसकी वेबसाइट के मुताबिक, बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और मान्यताप्राप्त ट्रैवल एजेंट्स से टिकट बुक कराकर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि एयर इंडिया अब अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनमी श्रेणी के यात्रियों को खाने में सलाद नहीं परोसने के बारे में विचार कर रही है। इसके अलावा लागत घटाने के लिए वह विमान में रखी जाने वाली पत्रिकाओं की संख्या कम करने के बारे में सोच सकती है। यह वह कुछ कदम हो सकते हैं जिनका प्रस्ताव एयर इंडिया के कर्मचारियों ने लागत घटाने के लिए किया है।