प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी शुक्रवार को मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने यहां अरावली में एक वाटर सप्लाई स्कीम की शुरुआत भी की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित किया। इसके साथ ही मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोडासा सेमेरा से मेरा पुराना नाता है। मालपुर मोधरज पुरा रूट घूमते-घूमते यहां के लोगों के साथ जुड़ने और जीने का मौका मिला है। आज जब पानी कि इतनी बड़ी योजना अपने घर आंगन आयी है तब से अब तक जिंदगी में जितनी दिवाली मानायी हैं। इतनी सभी दिवाली को इकट्ठा मनाने का मौका है।
पीएम मोदी ने भाषण में कहा कि जब भी बीजेपी को गुजरात की जनता की सेवा करने का मौका मिला है, चाहे वो केशुभाई हो या आंनदी बेन हो, विजय भाई हो या में खुद हुं, आप एक बात देखना बीजेपी ने जितनी सरकार बनायी ओर आपने जितना समय बीजेपी को सेवा करने का मौका दिया। हमने कभी ऐसा-वेसा काम नहीं किया, कभी काम में लापरवाही नहीं की।
पीएम मोदी ने कहा कि पानी और बिजली की किल्लत से यहां की जनता ने काफी दिक्कतें झेली हैं और अब उसे दूर करना चाहते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब किसान को वो मजबूरी की जिंदगी जीने की जरूरत नहीं है, सरकार की ईनाम योजना के तहत के व्यवस्था की गई है कि किसान अपने मोबाइल से ही देश की 400 मंडियों से जुड़ सकता है। किसान जिस भी राज्यों में फसल के दाम ज्यादा हों, वहां जाकर अपनी फसल बेच सकता है। अब किसान खुद अपनी फसल के दाम तय कर रहा है।