सेंसर बोर्ड के बैन के बाद विवादों में फंसी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की रिलीज़ का रास्ता तो अब साफ़ हो चुका है और फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में भी जुट चुकी है। इसी कड़ी में फिल्म की एक्ट्रेसेस ने एक नया अभियान छेड़ दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म की चार एक्ट्रेसेस ने एक मुहिम की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि जिस तरह का उनकी फिल्म का पोस्टर है, ठीक उसी तरह फोटो खींचकर उन्हें भेजें।
ये मुहीम इस फिल्म में काम कर रहीं कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लबिता बोरठाकुर ने शुरू की है। इन सभी ने इसी मुद्रा में फोटो खिंचवाई है। जिसे ‘लिपस्टिक रिबेलियन’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा है कि एक महिला होने के नाते हम पर हमेशा ये बातें थोपी जाती हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसलिए जिस प्रकार सभी ने मुद्रा बनाई है उसी तरह आप भी बनाये और फोटो सांझा कर इस आंदोलन का हिस्सा बने।
आपको बता दें कि प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित लिपस्टिक अंडर माई बुर्का 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=K23o-eWBA5E